अछल्दा। जगराते में कलाकारों ने गीत और संगीत के साथ मां भगवती का गुणगाान कर श्रोताओं को भक्तिमय कर दिया। जिससे भक्तों ने पूरी रात जागकर मां की आराधना की। जीवंत झांकियों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण के बाद प्रसाद आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिला पुरूष भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कस्वा के हरीगंज बाजार तिराहा श्री दुर्गा जागरण आयोजन कमेटी के द्वारा मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ समाजसेवी अजीत उत्कर्ष गुप्ता ने किया ।
यह भी देखें : डीएम,एसपी ने यातायत चार पहिया वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
लकी म्यूजिकल जागरण ग्रुप इटावा के कलाकार ने गणेश व सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का आगाज किया। जिसके बाद गायक व गायिकाओं आवाज के जादूगर संदीप मस्ताना ने एक अजब सी मस्ती तन मन सजाती है… गाना गाया मां वेदों ने जो तेरी महिमा कही है। व रश्मि खिलौना, कदीर शान , ज्योति जैन गायककार ने जय माता दी जय माता दी पुकारा करू, दिल में तेरी सूरत उतारा करूं। रखले मन में विश्वास, सांचा है तेरा दरबार भवानी, मां मुरादे पूरी कर दे हलुआ बाटूंगी, बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए मां आदि गीतों को गाकर श्रोताओं को भक्तिमय कर दिया।
यह भी देखें : सहार की प्राचीन रामलीला में हुआ धनुष यज्ञ का आयोजन
तो वही जागरण में कालाकारों द्वारा गणेश, राधा कृष्ण, शिव ताण्डव, सिंदूरी हनुमान नृत्य, सुदामा चरित्र, महाकाली ताण्डव नृत्य व चण्डमुण्ड वध श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र रहा। जगराते के बाद तारारानी की कथा सुनाकर जागरण का समापन किया। जिसके बाद आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। वही हर्षवर्धन गौर,रिंटू दुबे ,हर्षित पोरवाल,अंकित पोरवाल, मुकेश गुप्ता, बिल्लू बाथम, तन्नू तिवारी, अखिलेश शर्मा, सुभाष यादव, जितेंद्र गुप्ता, आदि लोग है