न्यायालय परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर की सभा
औरैया। हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को औरैया न्यायालय में अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल करते हुए न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और न्यायालय परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सभा कर उप्र के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संध्या शर्मा को सौंपा। जिला बार एसोसिएशन औरैया के अध्यक्ष सुनील दुबे ने बताया कि हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अधिवक्तागण कलमबंद हडताल पर है और मंगलवार ,बुधवार को भी हड़ताल पर रहेंगे।
यह भी देखें : अजीतमल में महिला के हत्यारोपी को मुठभेड़ में लगी गोली,हुआ गिरफ्तार
जिला बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम संध्या शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन से मांग की गई कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलम्ब स्थानान्तरण , दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होंने बर्बता पूर्वक लाठी चार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है, पर मुकदमा दर्ज हो। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने मनगढन्त झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये है, उन्हें वापस (स्पंज) किया जाये, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाने,हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाने की मांगे है ।
यह भी देखें : जागरूकता पोषण रैली निकाल कर कुपोषण मिटाने का दिया संदेश
अधिवक्ताओं ने कहा कि उपरोक्त मांगों को शीघ्रता से लागू नहीं किया गया तो बार कांउसिल ऑफ उ०प्र० के निर्देशानुसार हम अधिवक्तागण लगातार आन्दोलन करने को तत्पर रहेंगे। ज्ञापन देने वालो में जिला बार एसोसिएशन महामंत्री अरुण त्रिवेदी,वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अवस्थी,अधिवक्ता सुरेश मिश्रा आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।