Home » बूथ स्तर पर आधा दर्जन गांवों में सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बूथ स्तर पर आधा दर्जन गांवों में सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

by
बूथ स्तर पर आधा दर्जन गांवों में सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बूथ स्तर पर आधा दर्जन गांवों में सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

औरैया। भाजपा के बूथ सशक्तीकरण अभियान को मजबूती देने के लिए इटावा लोकसभा सीट से सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने दिबियापुर विधान सभा क्षेत्र के गांव देवराव, गड़वाना,घसारा, मानिकपुर ( नल्हूपुर ), नगरिया, वैशोली,अछल्दा प्रथम में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सबसे निचली इकाई के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया।

यह भी देखें : एडीजे ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा,एसपी ने पैदल निकलकर किया जनसंवाद

इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में लोगों को समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया। सांसद डा.राम शंकर कठेरिया ने कहा कि बूथ सशक्तीकरण अभियान शुरू हो चुका है। बूथ को मजबूत बनाने का कार्य करके बूथ को सशक्त बनाने की अपील की। अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना ,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय सहित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद रहे।

यह भी देखें : आयोग से आये नवागत प्रधानाचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण

यह भी देखें : कलयुगी पुत्र ने ईंट मारकर की पिता की हत्या

देर शाम दिबियापुर गेल गांव के आशियाना गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों तथा विकास विभाग, परिवहन, खनन, स्वास्थ्य, सिंचाई, आपूर्ति आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में गांवों में भ्रमण के दौरान सामने आई समस्याओं शिकायतों के निस्तारण के लिए वार्ता की और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

यह भी देखें : य़ातायात संचेतना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र कठेरिया, अरुण त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं भी रखीं।

यह भी देखें : दसवीं के छात्र दिव्यंक ने डीएम औरैया का हूबहू बनाया चित्र

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News