मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल, पुलिस टीम को दो लाख के इनाम की घोषणा
लखनऊ। यूपी के गोंडा में एक व्यापारी के 8 वर्षीय पुत्र के अपहरण मामले में पुलिस ने 17 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया । अपहरण और फिरौती के इस मामले में यूपी एसटीएफ व क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में 5 अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी देखें… औरैया जिले के नाग मंदिर में जिसने भी डाली छत उसे मिली मौत!
पुलिस टीम को 2 लाख का इनाम
राज्य सरकार की ओर से पुलिस टीम को 2 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है। बताया जाता है कि गोंडा के कर्नलगंज में पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। अप्पर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे हैं गए हैं। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त कार व अवैध असलहे बरामद किए हैं।
व्यापारी के बेटे का अपहरण करने में महिला भी शामिल रही है। मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी सूरज पांडेय कर्नलगंज का ही निवासी है, उसके साथ पुलिस ने उसकी पत्नी छवि को भी गिरफ्तार किया है। इनके अलावा पुलिस ने कर्नलगंज गोंडा के रहने वाले उमेश यादव,दीपू कश्यप तथा राज पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। उमेश व दीपू कश्यप घायल हुए हैं।
यह भी देखें… सैफई मेडिकल कॉलेज में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक संक्रमित किशोर ने दम तोड़ा
इन अपहरणकर्ताओं को दबोचा गया
1- सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनलगंज गोंडा
2- छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर गोंडा
3- राज पांडेय पुत्र राजेन्द्र पांडेय निवासी शाहपुर थाना परसपुर गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज गोंडा
4- दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज गोंडा
5- उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा
मास्क, सैनिटाइजर वितरण का झांसा देकर किया अपहरण
अपहरणकर्ता एक कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में डालकर कर मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां लोगों का नाम एक कागज पर लिखा और मोहल्ले में सैनेटाइजेशन कराने व सैनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण करने का झांसा दिया। इस दौरान अपहरणकर्ता जब राजेश गुप्त के घर के सामने पहुंचे तो उन्होंने सैनेटाइजर देने की बात कही और 8 वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए गए कि गाड़ी से सैनेटाइजर निकाल कर दे देते हैं। जैसे ही बच्चा गाड़ी के पास पहुंचा तभी बदमाश बच्चे को लेकर फरार हो गए।
यह भी देखें… औरैया में दो दिन में मिले 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज
फोन कर मांगी थी चार करोड़ की फिरौती
बच्चे के अपहरण की जानकारी परिवार वालों को तब हुई, जब बच्चे के पिता हरि गुप्त के मोबाइल पर बदमाशों ने कॉल किया। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि 4 करोड़ रुपए की व्यवस्था करने की बात कही।बच्चे का फिरौती के लिए अपना किए जाने की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।