Tejas khabar

फफूंद में व्रद्ध को मारपीट कर किया घायल

फफूंद में व्रद्ध को मारपीट कर किया घायल
फफूंद में व्रद्ध को मारपीट कर किया घायल

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव टीकमपुर में घर के सामने खाली पड़ी जगह पर धान की फसल रखने को लेकर एक व्रद्ध को दो लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण हेतु भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव टीकमपुर निवासी निशांत कुमार पुत्र वेद प्रकाश त्रिपाठी ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि हमारे घर के सामने हमारी खाली जगह पड़ी हुई है। जिस जगह पर शुक्रवार की शाम को हमारे गांव के राहुल उर्फ छुन्नू व कमल उर्फ बन्टू पुत्रगण नरेंद्र कुमार तिवारी धान की फसल रखने लगे जब मेरे पिता ने विरोध किया तो गाली गलौज करते हुये लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर जब गांव के आ गये तो उक्त लोग भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल को डाक्टरी परीक्षण हेतु भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version