corona

औरैया

इटावा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सवा सौ पर पहुंचा

By

June 14, 2020

इटावा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सवा सौ पर पहुंचा

इटावा। कोरोना संक्रमण के मामले में जिले के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां अब तक कुल संक्रमित मिले मामलों की संख्या 125 हो गई है। अकेले रविवार को विभिन्न जगहों से 11 संक्रमित मामले सामने आए। सभी को कोविड-19 एल वन हॉस्पिटल में भर्ती करा कर संबंधित इलाकों में कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है, व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।

इन इलाकों में मिले संक्रमित

रविवार को जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जिन इलाकों में रविवार को मरीज मिले उनमें नई बस्ती इकदिल, शहर स्थित पुलिस लाइन क्षेत्र, जिला अस्पताल कैंपस, 28 बटालियन पीएसी, तथा शहर के मोहल्ला गाड़ी पुरा, तुलसी अड्डा रानी बाग व सीएचसी जसवंतनगर और सैफई क्षेत्र शामिल हैं।

यह भी देखें…  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, बांद्रा स्थित अपने आवास पर लगाई फांसी

खास बात देखने में यह रही कि अब तक पांच बार ऐसी स्थिति आई जब कि जिले में एक ही दिन में 11 से 15 तक कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार को एक बार फिर 11 कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने से प्रशासनिक अमले व स्वास्थ्य विभाग में में हड़कंप मच गया। आनन फानन सभी प्रभावित इलाकों को वेरीकेट कराया गया और नगरपालिका के अमले को लगा कर सभी बस्तियों में व्यापक सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया।

यह भी देखें…  पिता की मौत पर तीन पुत्रियों ने संयुक्त रूप से दी तहरीर, मामला दर्ज

जिले में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या 125 हो गई है हालांकि इनमें से 54 मरीज कोरोना के मात देकर अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि एक मरीज की मृत्यु हुई है। मौजूदा समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 70 हो गई है। जिला प्रशासन ने रविवार को पिछले 21 दिनों से कोई नया पॉजिटिव मामला सामने ना आने पर तहसील सदर के अंतर्गत रामगंज थाना कोतवाली हॉट स्पॉट एरिया को समाप्त कर उसे हॉटस्पॉट के प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया।

यह भी देखें…  बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटव