इटावा। जिले के थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत 26 जुलाई को दिन दहाड़े 20 वर्षीय युवती को गोली मारने के मामले में पुलिस ने उसके दो मित्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह खुलासा 36 घंटे के अंदर किया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से एक मोटर साइकिल व एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
यह भी देखें… जेल मुख्यालय , मध्यप्रदेश भोपाल के अंतर्गत जेल प्रहरी की भर्ती परीक्षा : 2020
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि गत रविवार को थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत सर्विस रोड पर बाइक सवार युवकों ने एक दिल के ही मोहल्ला लुधियांत निवासी 20 वर्षीय युवती को गोली मारकर घायल कर दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया था और घायल युवती के पिता सोबरन सिंह की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी।
यह भी देखें… प्रदेश में 24 घंटे में मिले 3490 नए मरीज़, सरकार की चिंताएं बढ़ी
घायल युवती से पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि युवती के दो मित्रों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो हमलावरों कौशल राजपूत और गौरव राजपूत को पुठिया पुल से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने गिरफ्तार हमलावरों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने हमलवारों की गिरफ्तारी 36 घण्टे के अंदर की है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार हमलावरों ने बताया है कि घायल युवती रोशनी उसकी दोस्त है कुछ दिन पूर्व उन दोनों की लड़ाई हो गई थी, जिससे नाराज होकर हम लोगों ने युवती को गोली मार दी थी।