तेजस ख़बर

इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार

इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार
इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार

इटावा। कोरोना संक्रमण को लेकर इटावा वासियों की दिक्कतें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जिले के साथ-साथ बड़ी संख्या में इटावा शहर में ही हर रोज मरीज मिलने से शहरवासी बुरी तरह प्रभावित हैं। रविवार को जिले में 28 में कुल 28 मरीज मिले इनमें से करीब डेढ़ दर्जन अकेले शहर के विभिन्न हिस्सों में सामने आए।जिले में अब तक कुल मिले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1016 हो गया है।

यह भी देखें : औरैया में 20 नये कोरोना पॉजिटिव, एक की और हुई मौत

रविवार को 28 नए संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 4 मरीज सैफई में जबकि 2 मरीज सैफई यूनिवर्सिटी में मिले हैं। शहर के बैरुन कटरा साहब खान में चार, लालपुरा, पक्का बाग, पुरबिया टोला में दो-दो मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा शहर के ही मोहल्ला अकाल गंज, मेहतर टोला, जैनी टोला करणपुरा, अशोकनगर, पुरुहोतन टोला,सुरमन गंज कोतवाली इटावा क्षेत्र में भी एक-एक मरीज मिला है। उदी बढ़पुरा में चार, भरथना एवं सीएचसी महेवा क्षेत्र में भी एक-एक मरीज सामने आया है।

यह भी देखें : औरैया में नदी नहाने गये छात्र की डूबने से मौत

जिले में अब तक कुल मिले 1016 मरीजों में से 613 कोरोना को मात देकर अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घर पहुंच चुके हैं। कुल 29 संक्रमितों की अब तक मौत हुई है। वर्तमान में कुल एक्टिव 374 केस हैं। अधिकारी जनता से बार-बार अपील कर रहे हैं कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, घर में रहें और सुरक्षित रहें। जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज मिले हैं उन इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का जोर ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग पर है। नगरपालिका की टीमें व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन के काम में जुटी हुई हैं।

यह भी देखें : कूड़ा डालने के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, आधा दर्जन घायल

Exit mobile version