- 5 महीने में 3004 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 44 लोगों की हुई मौत
- अब तक 2158 मरीजों ने जीती जंग फिलहाल 802 एक्टिव केस
इटावा। इटावा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है शनिवार को यहां एक साथ रिकॉर्ड 115 संक्रमित मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 3004 हो गई है। शनिवार को ब्रजराजनगर भरथना निवासी एक 65 वर्षीय संक्रमित महिला की इलाज के दौरान कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज में मौत हो गई। महिला को 6 सितंबर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।
यह भी देखें :औरैया में नदी में डूबने से चरवाहे की मृत्यु
शनिवार को 115 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि जिले में अब तक 2158 मरीज को रोना से जंग जीत चुके हैं। वर्तमान में जिले में कुल 802 एक्टिव केस हैं। शनिवार को शहर के मोहल्ला सैयदवाडा, ज्योति नगर, सैफई, उदी ,जसवंतनगर ,चकरनगर आदि क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिला अस्पताल के एक चिकित्सक व पारस कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आगरा के बाह में उप जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक सिपाही और उनके बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा लायन सफारी के दो और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं, श्रीराम फाइनेंस व मदर डेयरी के कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। पारस कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्वाधिक 7 मरीज भरथना क्षेत्र में मिले हैं।
यह भी देखें :औरैया में 84 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, 32 और संक्रमित मिले