इटावा। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के अति महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे जंक्शन स्टेशन पर एक बुजुर्ग ने यात्री रेलगाड़ी से कटकर जान दे दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवीपुर रोड रानी मार्ग निवासी विजय बहादुर गुप्ता (50) के रूप में हुई है।
यह भी देखें : पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर बरामद की अष्टधातु की हनुमान मूर्ति
वह इटावा शहर के भरथना चौराहे पर अपने छोटे बेटे अतुल के यहां पर आए हुए थे।जहां से वह घर वापस जाने के लिये कह कर निकले थे। इटावा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आत्महत्या कीघटना कैद हुई है। राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक शैलेश निगम ने बताया कि पुलिस बुजुर्ग के आत्महत्या करने के कारणों की पड़ताल कर रही है।