इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के खेड़ाहेलू गांव में हैवान पति ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी। पिटाई का वीडियो सामने आया है जिसमे देखा जा रहा है युवक अपनी पत्नी को डंडों से बुरी तरह से पीट रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि कल एक महिला को मिर्गी का दौरा आने के चलते सिर ने चोट लगकर मौत होने की बात सामने आई थी। चौबिया थाना पुलिस ने जानकारी होने पर महिला का पोस्टमार्टम भी करवाया था। परिजनों ने पति और सास के खिलाफ तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी लेकिन आज पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद इस वीडियो की भी जांच पुलिस स्तर पर कराई जा रही है।
यह भी देखें : सहायल पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि पति ने अतिरिक्त दहेज के लिए अपनी पत्नी को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पति ने अपनी पति के साथ सारी हैवानियत की हदें पार कर दी। ऐसा महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें हत्यारोपी पति, अपनी पत्नी को जमीन पर डालकर डंडे से पीटते हुए दिख रहा है। मृत अवस्था में पत्नी को जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप पति और सास पर लगाया है। पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। पति नशे में आए दिन पत्नी को यातनाएं देता था। इटावा जिले के थाना चौबिया ग्राम खेड़ा हेलू में 32 वर्षीय रेनू को उसके ही पति अजीत ने किसी बात को लेकर जमीन पर डालकर डंडे इस कदर बेरहमी से पिटाई कर दी, कि उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने घर के बार से दीवार में छिपकर मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
यह भी देखें : पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल व स्ट्रांगरुम का किया निरीक्षण-
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला रेनू जब पिटते पिटते अधमरी हो गई तो उसने अपने पति से पानी मांगा तो पति के सिर पर इस कदर हैवानियत सवार थी कि, उसने बोतल से दूर से पानी उसके चेहरे पर डालता रहा, पत्नी जमीन पर प्यास और दर्द से तड़पती रही लेकिन पति अजीत के अंदर इंसानियत नही जगी। रेनू की मां नन्ही देवी ने बताया कि रेनू की शादी 2017 में ग्राम नगला कैच जिला मैनपुरी से हुई थी। परिजनों के मुताबिक दामाद अजीत और उसकी मां उर्मिला आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे, कई बार इस बात को समझाया गया कि हमारी इतनी हैसियत नहीं है कि हम पैसा या मोटरसाइकिल दे सकें। इसी बात को लेकर उनकी बेटी को मां बेटे प्रताड़ित करते थे। आठ माह पहले ही मेरी बेटी को लिखा पड़ी करवाकर उसके साथ वापस भेजा था, लेकिन क्या पता मेरी बेटी की हत्या कर देंगे। रेनू के भाई ब्रजेश ने बताया कि गुरुवार सुबह तड़के चार बजे इसके ससुराल से फोन आया कि रेनू की बीमारी के चलते मौत हो गई। जब हमारा परिवार इटावा रेनू के घर पहुंचे तो वह घर के आंगन में मृत पड़ी थी। रेनू के गर्दन, चहरे, सिर में चोटे दिखाई दे रही थी।