Home » इटावा में अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या के बाद दी पति ने की आत्महत्या

इटावा में अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या के बाद दी पति ने की आत्महत्या

by
इटावा में अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या के बाद दी पति ने की आत्महत्या

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सैफई थाना क्षेत्र के नगला चैनसुख के एटा में तैनात एक सिपाही से अवैध संबंध के शक में रविवार देर रात ट्रक चालक पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुद भी फांसी लगा कर जान दे दी। जानकारी के अनुसार युवक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह पत्नी की हत्या एटा में तैनात सिपाही संजीव यादव से अवैध संबंधों के शक में करने की बात कहने के साथ खुद जान देने की बात कह रहा है। वीडियो में आत्महत्या करने वाले युवक को यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि सिपाही ने उसकी पत्नी से यह भी कहा था कि वह उसके पति और बच्चे की हत्या कर देगा इसी कारण मनोज ने पत्नी की हत्या कर खुद भी जान दे दी। इस जुर्म के लिए अपने आप को जिम्मेदार बताते हुए ट्रक चालक अपने परिवार और किसी भी रिश्तेदार के खिलाफ कार्रवाई न करने की गुहार भी पुलिस से लगा रहा है। पति-पत्नी की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी देखें : ताजमहल के मुख्य गुम्बद के ऊपर उड़ा ड्रोन, पुलिस पड़ताल में जुटी

इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए सोमवार को कहा कि सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला चैन सुख गांव में 30 साल के अवनीश उर्फ मनोज यादव ने पत्नी सोनम की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद खुदकुशी कर ली। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम के पहुंचने से पहले दोनों की मौत हो चुकी थीं। मरने से पहले पति ने वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेज जिसमें घर वाले एवं ससुराल वाले सभी को निर्दोष साबित करते हुए पड़ोसी युवक पर पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।

यह भी देखें : 2027 में फिर से प्रदेश में फहरेगा भाजपा का परचम : योगी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवनीश उर्फ मनोज यादव (30) पुत्र जगदीश यादव ट्रक चालक था। जिसकी वर्ष 2015 में सोनम यादव (28) के साथ शादी हुई थी उनका सात वर्ष का बेटा भी है। ऐसा कहा जा रहा है कि पड़ोसी युवक से अवैध संबंध को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी हुआ करती थी । मरने से पहले युवक द्वारा बनाए गए वीडियो में पड़ोसी युवक जयवीर सिंह पुत्र बारेलाल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। जिस पर पत्नी से अवैध संबंध होने की बात कही गई है और दोनों की मौत का जिम्मेदार भी पड़ोसी युवक को ही ठहरा रहा है। आरोपी जयवीर के बारे में ऐसा पता चला है कि वह एटा जनपद में पुलिस कांस्टेबल के रूप में तैनात है। मनोज की ओर से वायरल किए गए वीडियो में अपनी पत्नी सोनम से अवैध संबध होने का शक जताया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News