औरैया: शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर एमएलसी चुनाव के संबंध में चुनाव संचालन समिति की बैठक में पधारे क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंन्द्र सिंह चौहान ने उप्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की उपस्थिति में जिले के पदाधिकारियो एवम जनप्रतिनिधियों से साफ कहा की एमएलसी चुनाव मे ढिलाई जरा भी नहीं बर्दास्त की जाएगी । बैठक में एमएलसी स्नातक/ शिक्षक चुनाव के संबंध में चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र ने क्षेत्रीय अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि उनके निर्देशन में पार्टी दोनों सीटों पर विजय हासिल करेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह,सदर विधायक रमेश दिवाकर, विधायक प्रतिनिधि बिधूना देवेश शाक्य,सदर ब्लॉक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडेय,जिला उपाध्यक्ष डा.सर्वेश कठेरिया, जिला महामंत्री धीरेन्द्र सिंह गौर,जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला महामंत्री भुवन प्रकाश, जिला मंत्री योगेंद्र कैथावर, जिला मंत्री ऋषि पाण्डेय, जिला मंत्री विशाल शुक्ला, मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष यशवीर सिंह, मंडल प्रभारी ब्रजेश शुक्ला , जिला कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप दुबे सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।यह जानकारी जिला मिडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा ने दी।