कलेक्ट्रेट सहित तीन स्थानों पर पौधे रोपेगें कारागार मंत्री
औरैया। जनपद के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिहं जैकी रविवार पांच जुलाई को जिले में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेगें। कलेक्ट्रेट परिसर सहित जिले के तीन स्थानों पर पौधारोपण अभियान की शुरुआत होगी।
यह भी देखें… कानपुर मुठभेड़ के शहीद राहुल का शव पैतृक गाँव रुरुकला देर रात पहुंचेगा
इस संबंध में प्रभारी मंत्री के निजी सचिव अमर नाथ पटेल ने जिलाधिकारी को कार्यक्रम प्रोटोकाल भेजते हुए सामाजिक दूरी का पालन करवाने की बात कही है। प्रोटोकाल के अनुसार प्रभारी मंत्री सुबह साढ़े आठ बजे बरमूपुर पौधशाला में डीएफओ सुंदरेशा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत करेंगे।
यह भी देखें… औरैया में कोरोना की रोकथाम को डोर टू डोर विशेष सर्विलांस अभियान आज से, 5 से 15 जुलाई तक घर घर जाएंगी टीमें करेंगी जांच
मंत्री सवा नौ बजे जिला मुख्यालय ककोर में डीएम की मौजूदगी में पौधारोपण करेगें।नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल कार्यालय परिसर में चेयरमैन रानी पोरवाल द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में साढ़े दस बजे प्रभारी मंत्री जैकी पौधारोपण कर लोगों से लगाए गए पौधों की देखभाल कर उन्हें संरक्षित रखने की शपथ दिलाएंगें।
यह भी देखें… शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए, असाधारण पेंशन व एक सदस्य को सरकारी सेवा में लेंगे- सीएम
प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा गठबंधन घटक दल अपना दल (एस) के पदाधिकारी बेचें लाल कोरी, अजय पोरवाल,रानी दोहरे,रवी पाल एवं भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी हरीओम बाजपेयी एडवोकेट आदि कार्यकर्त्ताओं के अलावा नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल की चेयरमैन रानी पोरवाल एवं पूर्व चेयरमैन मदन लाल पोरवाल अपने सहयोगी सभासदों के साथ व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जुटे हैं।