बदायूं में छात्रा को दो घंटे के लिए बनाया गया एसडीएम

देश

बदायूं में छात्रा को दो घंटे के लिए बनाया गया एसडीएम

By Tejas Khabar

October 19, 2023

बदायूँ । महिला सशक्तिकरण और छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए बदायूं जिले की तहसील दातागंज के एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने दातागंज स्थित राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा प्रतिभा सिंह को दो घंटे के लिए एसडीएम बनाया और खुद असिस्टेंट के रूप में उसकी मदद भी की। इस दौरान छात्रा ने एसडीएम की कुर्सी को संभालते हुए छह जन समस्याओं को सुना, कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। छात्रा प्रतिभा सिंह ने बताया कि उसके पिता अवधेश कुमार सिंह एक किसान है।

यह भी देखें : रोशंगपुर में रामलीला में मंगलवार रात को कलाकारों ने महिला सशक्तिकरण नाटक आयोजित किया

वह मूल रूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली है। वह यहां अपनी बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही है और आगे पढ़ लिख कर वह सिविल सर्विस में ही जाना चाहती है। दातागंज के उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा प्रतिभा सिंह को 2 घंटे के लिए एसडीएम मनाया गया। इस दौरान उसमें विलक्षण प्रतिभा दिखाई दी, जिसको देखकर ऐसा लग रहा था कि वह वास्तविक एसडीएम हो तथा वह उसी प्रकार जन समस्याओं को भी सुनकर निस्तारण कर रही थी। अपनी समस्याएं लेकर आए फरियादियों ने भी छात्र प्रतिभा सिंह की जमकर सराहना की।