Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में भी परेशान ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में बंद किया

औरैया में भी परेशान ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में बंद किया

by Tejas Khabar
औरैया में भी परेशान ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में बंद किया
  • बीहड़ क्षेत्र के मनसुखपुर का मामला
  • वापस स्कूल से मवेशियों को छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों में रोष
  • अन्ना मवेशी किसानों के खेत कर रहे हैं चट
  • खेतों की रखवाली में रात रात जाग रहे किसान

 

औरैया। फर्रुखाबाद में अन्ना जानवरों को हांककर तहसील परिसर में कर दिए जाने के मामले में पुलिस और किसानों के बीच हुई तकरार के बाद अब औरैया जिले के बीहड़ी क्षेत्र के गांव मनसुखपुर में भी परेशान किसानों ने अन्ना मवेशियों को हांक कर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। औरैया सदर ब्लाक की ग्राम पंचायत मनसुखपुर में अन्ना मवेशियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार सुबह एकजुट होकर खेतों से करीब दो दर्जन अन्ना मवेशी खदेड़कर प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिए। इसके बाद अधिकारियों को जानकारी देकर अन्ना मवेशियों को गोशाला पहुंचाने की मांग की। स्कूल खुलने के समय पर पहुंची प्रधानाचार्य मधुबाला ने स्कूल में मवेशी बंद देख उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।

यहाँ भी देखें : औरैया में इन्वेस्ट के लिए 531 करोड़ के एमओयू साइन

जिस पर उन्होंने ग्राम प्रधान से बात कर मवेशी निकलवाने की बात कही। ‌सूचना पर पहुंचे प्रधान ने गांव वालों से ताले की चाभी लेकर मवेशियों को परिसर से बाहर निकाल दिया। मवेशियों को गौशाला न भेेजे जाने पर ग्रामीणों ने रोष जा‌हिर करते हुए कहा‌ कि वह रातभर ठंड में ठिठुर कर अपने खेतों की रखवाली करते हैं। मवेशियों के एक झुंड को खेतों से दूर भगाने के दौरान दूसरा झुंड उनकी फसल को चट कर जाता है। जिससे परेशान होकर सभी ग्रामीणों ने खेतों से 24 मवेशियों को खदेड़कर स्कूल में बंद ‌किया था। ‌

यहाँ भी देखें : ट्रेन में विदेशी महिला का पर्स उड़ाने वाला शातिर दिबियापुर से गिरफ्तार, 400 यूरो बरामद

उन्हें भी ग्राम प्रधान की ओर से छोड़ दिया गया। अब यही अन्ना मवेशी उनकी फसलों को दोबारा नुकसान पहुंचाएंगे। बीडीओ औरैया सर्वेश कुमार ने बताया कि मवेशियों को वापस गांव में छोड़े जाने की जानकारी नहीं है, यदि ऐसा हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment