Home » औरैया में रेलवे की 6-core केबल चोरी कर बेचने खरीदने के मामले में कबाड़ी समेत तीन गिरफ्तार

औरैया में रेलवे की 6-core केबल चोरी कर बेचने खरीदने के मामले में कबाड़ी समेत तीन गिरफ्तार

by
औरैया में रेलवे की 6-core केबल चोरी कर बेचने खरीदने के मामले में कबाड़ी समेत तीन गिरफ्तार

फफूंद आरपीएफ थाने की टीम ने रेलवे गोदाम से चोरी की गई केबल बरामद की

औरैया। दिबियापुर के फफूंद स्टेशन पर आरपीएफ थाने की टीम ने रेलवे की 6 कोर केबल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों व केबल जलाकर उसके तांबे और लोहे को खरीदने वाले एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरपीएफ के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने फोर्स के साथ एक सूचना पर फफूंद रेलवे स्टेशन के दक्षिण में स्थित मंदिर व पोखर के बीच से आफताब वारसी पुत्र गुलाम बख्श व दिलीप उर्फ दीपक पुत्र कैलाश को दबोचा।

यह भी देखें : यूपी में दो दिनों में जारी हो सकती है निकाय चुनाव की अधिसूचना

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने रेलवे स्टोर से 40 मीटर 6 कोर केबल चोरी की थी। पकड़े गए बदमाशों ने केबल का बड़ा हिस्सा जलाकर तांबा और केबल से निकली लोहे की पत्ती को दिबियापुर के एक कबाड़ी फरहान खान पुत्र इकबाल को बेच दी थी। आरपीएफ में कबाड़ी को दबोच कर उसके यहां से करीब 26 किलो तांबा और लोहे की पत्ती भी बरामद कर ली। करीब 13 मीटर केबल आफताब वाह दिलीप के कब्जे से बरामद हुई है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News