औरैया। यूपी के औरैया जिले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा और खामियां दूर करने के निर्देश दिए। एसपी ने महिला थाने की बैरक, भोजनालय, जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखो व कम्प्यूटर कार्यालय का निरीक्षण कर सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए थाने में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी देखें: उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए- जिलाधिकारी
इससे पहले भी पुलिस अधिक्षक के द्वारा जनपद के थानों का निरीक्षण किया जा चुका है और सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि पीड़ित की बात सुनकर उनको न्याय दिलाने का कार्य करें व मौके पर जाकर जांच पड़ताल अवश्य करें। पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करें। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।