Home » औरैया में बदमाश चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रेक्टर ले गए

औरैया में बदमाश चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रेक्टर ले गए

by

औरैया: जिले के अछ्ल्दा में दो बदमाश चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए। डीएसपी बिधूना ने टप्पेबाजी का मामला बताते हुए जल्द खुलासा होने की बात कही है। जानकारी के अनुसार थाना अछ्ल्दा के कस्बा नेविलगंज निवासी ट्रेक्टर मालिक/चालक अरविंद कुमार के पास शुक्रवार शाम दो युवक पहुंचे और गुनौली भट्ठे से ईंटें लेकर बघईपुर ले जाने की बात कही।किराया तय हो जाने के बाद भट्ठे से ट्रेक्टर पर ईंटें लादकर बघईपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने कोल्डड्रिंक की बोतल खरीदी और उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर चालक अरविंद कुमार को पिला दी जिससे कुछ देर में वह बेहोश हो गया‌। जिसके बाद दोनों बदमाशों ने अरविंद कुमार को ट्रेक्टर से उतार कर सड़क किनारे लिटा दिया और ट्रेक्टर से ईंटें उतार कर ट्रेक्टर लेकर फरार हो गये।

यह भी देखें…पूर्व सैनिक के मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, सास बहू झुलसी

उधर देर रात्रि तक अनिल कुमार के घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तभी पता चला कि एक युवक बेहोशी की हालत में बघईपुर मार्ग पर पड़ा है। जिस पर परिजनों ने मौके पर जाकर बेहोशी की हालत में पड़े अरविंद को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में भर्ती कराया। पीड़ित ट्रैक्टर मालिक के पिता चन्द्रभान सिंह ने थाने में लिखित तहरीर दी है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मुकेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि टप्पेबाजी के इस मामले का खुलासा जल्द हो जाएगा। डीएसपी ने रिपोर्ट दर्ज करा कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी देखें…प्रॉक्सी व्यवस्था से 24 को ही हो खाद्यान्न का वितरण

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News