Home » औरैया में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल

औरैया में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल

by
औरैया में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल
औरैया में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल

देर रात दिल्ली से हमीरपुर जा रही थी बस

औरैया। जिले की अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर ग्राम जलूपुर में एक होटल के समीप रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया जबकि अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

यह भी देखें : 36 घंटे बाद भी नहर से नहीं निकाले गए मृत गोवंश

मंगलवार देर रात दिल्ली से चलकर हमीरपुर जा रही एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर जलूपुर में एक होटल के समीप ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर लगते ही इतनी जोरदार आवाज हुई कि आसपास के लोग दौड़कर बस के समीप पहुंच गए और उन्होंने आनन-फानन बस से सवारियों को उतारा। बताया जाता है कि बस में करीब 25 लोग सवार थे जिसमें से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

यह भी देखें : गौशालाओं में पेयजल की कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए -डीएम

जिसमें राजरानी पत्नी रामहरि, रामहरि पुत्र झल्लू निवासी नंदगांव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश, नीलम पत्नी हरिनारायण निवासी हमीरपुर एवं उनके साथ डेढ़ वर्ष का पुत्र पीयूष,श्रुति पुत्री ,मुकेश, सिम्मी पत्नी मुकेश, मुकेश पुत्र कल्लू निवासी अंबेडकर नगर हमीरपुर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक की हालत नाजुक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य सवारियों को दूसरी बस के माध्यम से रवाना किया गया। घटना की सूचना पाते ही मुरादगंज चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News