औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण जनपद औरैया से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर होने के पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन ईशा वाटिका औरैया में किया गया। इसमें जनपद के प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों व संभ्रान्त नागरिकों ने उपस्थित रहकर अभिषेक वर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, समस्त क्षेत्राधिकारी व सभी थाना प्रभारी रहे।
यह भी देखें : ऐतिहासिक पक्का तालाब में फिर हुई हजारों मछलियों की मौत
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को स्वस्थ रहने व जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना करते हुए भाव विभोर विदाई दी गई। उधर शासन ने तेजतर्रार आईपीएस चारु निगम को जनपद का नया पुलिस अधीक्षक बना कर भेजा है। रविवार देर शाम पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया।