औरैया में महिलाओं के बेहतर पोषण हेतु अभिनव पहल का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ

औरैया

औरैया में महिलाओं के बेहतर पोषण हेतु अभिनव पहल का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ

By

September 24, 2022

यूपी के औरैया जिले में किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण ,स्वास्थ्य व देखभाल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “अभिनव पहल” के क्रम में शनिवार को ककोर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर मे इटावा सांसद डाक्टर रामशंकर कठेरिया, जिलाधिकारी प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ,

यह भी देखें: 1789 आंगनबाड़ी केंद्रों पर परखा गया बच्चों का पोषण

कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय,ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,शरद राना ,जिला उपाध्यक्ष चन्द्र कांति मिश्रा, जिला महामंत्री कौशल राजपूत ,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा व जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ,द्वारा गर्भवती महिलाओं को फल व पोषण सम्बन्धित खाद्य सामग्री भेंट की गई । इसके साथ ही जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक भी सांसद रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें जनपद औरैया के विकास के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने सांसद का बुके देकर स्वागत किया । सांसद ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की।

यह भी देखें: नितिन गडकरी के दौरे को लेकर मार्ग प्रबंधन में जुटा लोक निर्माण विभाग, कंचौसी पहुंचे बड़े अफसर