- जिलाधिकारी ने नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को दिया निर्देश
- परीक्षा को शान्ति पूर्वक कराने व उसकी सुचिता बनाए रखने के लिए अधिकारी दौड़े केन्द्रों पर
औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा सम्पन्न करायी जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विकास खण्ड औरैया के अन्तर्गत स्थित श्री गोपाल कृष्ण इण्टर कालेज, बमुरीपुर एवं नगर पालिका इण्टर काॅलेज, औरैया के परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा केन्द्रों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरे व कन्ट्रोल रूम को भी देखा।
यह भी देखें : रामलला की प्रतिमा के लिये मैसूर से पहुंची शिलायें
जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर गहनता से निरीक्षण किया तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए, वहीं अपने-अपने क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटो को भी परीक्षा के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहकर शान्ति पूर्ण एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते पाया गया तो सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों को ब्लैक लिस्टेट किया जायेगा।
यह भी देखें : तड़के हुई मुठभेड़ में चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, बिना नंबर की स्कॉर्पियो भी मिली
उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, इसका पूर्णयतः ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के आस पास स्थित कम्प्यूटर, फोटो कापी की दुकानें भी बन्द रखी जाएं, इसका पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने वहीं पर उपस्थित प्रधानाचार्यों, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि वे डबल लाॅक की सुरक्षा मानक अनुरूप सुनिश्चित कराएं तथा यह देखें की प्रश्न पत्र हर हाल में सुरक्षित रहें। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में स्वयं की उपस्थिति में ही डबल लाॅक से निकलवाएं तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करायें। इस कार्य में यदि किसी भी केन्द्र व्यवस्थापक या सह केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
यह भी देखें : डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) सहित ड्यूटी पर तैनात जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने विभिन्न विद्यालयों के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी तथा परीक्षा की सुचिता बनाए रखते हुए शांतिपूर्वक, नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।