भतीजे के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर किन्नर ने एसपी से की शिकायत
औरैया। औरैया जिले के थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी एक किन्नर ने अपने भतीजे के साथ ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपनी भाभी पर जेवरात व नकदी हड़प लेने व मारपीट कर गला दबा देने का आरोप लगाया है। किन्नर का कहना है कि भाभी उसकी जीवन भर की कमाई हड़प रही हैं।
यह भी देखें :सेल्समैन को लूटने वाले तीन लूटेरे एसओजी जालौन के सुपुर्द
थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी किन्नर धर्मपाल उर्फ कमला रानी ने शुक्रवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने अपनी भाभी को जीवन भर की कमाई से बनवाए गये जेवरात लर , अंगूठी , गुच्छी , पायल वेसर के अलावा करीब 5 लाख रुपए अपनी भाभी को रखने के लिए दिये थे। जब वह अपने जेवरात व नकदी मांगने गई तभी उसकी भाभी ने पीड़िता की गर्दन दबा दी। पीडिता ने इस आशय की लिखित शिकायत थाना पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने उसकी कोई भी सुनवाई नहीं की।
यह भी देखें :नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए विवश करने के दो आरोपियों की जमानत निरस्त
16 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे वह एवं उसके भतीजे के साथ तीन नामजद लोगों ने मारपीट की , तथा जान से मारने की नियत से गर्दन दबा दी , एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पीड़िता के भतीजे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के बाद वह लोग मौके से भाग गये। पुलिस ने उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज की है , तथा पीड़िता व उसके भतीजे को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने एवं सख्त कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
यह भी देखें :किसान व उपभोक्ताओं के बीच से हटेंगे बिचौलिए