तेजस ख़बर

औरैया में समाधान दिवस में आईं 57 शिकायतों में से 9 का मौके पर निस्तारण हुआ

औरैया में समाधान दिवस में आईं 57 शिकायतों में से 9 का मौके पर निस्तारण हुआ

औरैया। औरैया की अजीतमल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने फरियादियों द्वारा दी गई शिकायतों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण कर लिखित पत्र के साथ शिकायतकर्ता को सूचना भी दी जाए जिससे कि फरियादी को बार-बार एक ही शिकायत के लिए तहसील दिवस में चक्कर न काटना पड़े, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यह भी देखें : काशी विश्वनाथ के दर पर 100वीं बार मत्था टेकने वाले योगी पहले मुख्यमंत्री बने

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 57 फरियादियों की शिकायतों में 09 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रार्थिनी चुन्नी देवी पत्नी स्व0 चंद्रपाल ग्राम चपटा ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थिनी का कच्चा मकान है जो बरसात में गिर गया था, किसी तरह पन्नी डालकर परिवार सहित रहती है और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जो मकान बनवा सके। किसी तरह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करती है। प्रार्थिनी के पति के नाम पहले एक आवास आया था परंतु पति की मृत्यु हो जाने के कारण प्रधान द्वारा आवास सूची से नाम कटवा दिया गया और प्रार्थिनी का नाम उस सूची में अभी तक नहीं डाला गया।

यह भी देखें : भारत में पहले आयुध कारखाने की आज के ही दिन हुई थी स्थापना, महात्मा गांधी को सजा व रतन टाटा को मिली थी डॉक्टरेट की डिग्री

जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अजीतमल को निर्देश दिए कि पात्रता की जांच करा कर प्रार्थिनी को आवास दिलाया जाए। प्रार्थी रामदास ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह डॉ अंबेडकर विद्यालय जेएचएस बाबरपुर से 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत्त हो गया है। प्रार्थी का तीन वर्षों का बोनस तथा महंगाई भत्ता एरियर बिलों का भुगतान वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय औरैया से अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है इस हेतु कई बार लिखित आवेदन दिया गया है परंतु भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।

यह भी देखें : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख लगभग तय

जिस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी का पूर्ण भुगतान समय से किया जाए यदि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति प्राप्त हुई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी शिकायती आवेदन प्राप्त हुए हैं |

उनको संज्ञान में लेकर सभी संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर मामलों को देखें और नियमानुसार समयबद्धता के साथ शिकायतों का निस्तारण करें। इस दौरान उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अर्चना श्रीवास्तव,तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version