औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में किशोरी की संदिग्ध अवस्था मे हुई मृत्यु के संबंध में डीएम,एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने पीड़ित परिवारिजनों से वार्ता कर सवेंदना व्यक्त की। अधिकारियों ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। घटना के अनावरण हेतु स्थानीय थाना व एसओजी औरैया की टीम सहित 10 टीमों का गठन किया गया है।
यह भी देखें : बाजरे के खेत में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
मौके पर जिलाधिकारी प्रकाशचन्र्द श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल, उपजिलाधिकारी बिधूना लवलीत कौर,क्षेत्राधिकारी सदर समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।