औरैया। औरैया में डिप्टी सीएम ने वर्चुअल माध्यम से डायलिसिस सुविधा का शुभारंभ कर सदर विधायिका,भाजपा जिलाध्यक्ष, सीएमओ से वार्ता की। जिसमे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वर्चुअल माध्यम से बताया कि जिले के 100 शैय्या अस्पताल में अब डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हैं।
किडनी के मरीजों को अब जिले में ही इलाज मिल सकेगा। गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने औरैया सहित तीन जिलों की यूनिटों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। उन्होंने बैठक के दौरान जिले के सीएमओ डा सुनील वर्मा,सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता से संवाद भी किया।संवाद में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अब जिले में डायलिसिस यूनिट स्थापित हो गई है। यह आप सभी चिकित्सा कार्मिकों की मेहनत का परिणाम है। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनेक्सी के बैठक कक्ष से यूनिट का शुभारंभ किया।
यह भी देखें : इटावा लोकसभा भाजपा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया पचनदा क्षेत्र में पहुंचे
वर्चुअल बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यता नहीं है। यह सब वैरिएंट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड का नया सब वेरिएंट पूरी तरह से काबू में है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। गाइडलाइंस के अनुसार कार्य चल रहा है। प्रदेश में व्यापक स्तर पर टेस्ट कराए जा रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या ना के बराबर है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी,मंडल अध्यक्ष अजीतमल यशवीर सिकरवार,राहुल गुप्ता,विजय वर्मा के अलावा प्राचार्य डा अरविंद कुशवाहा व 100 शैया के सीएमएस आदि लोग उपस्थित रहे।