- बहन के घर पर खेती जोतने आया था हादसे का शिकार हुआ युवक
- मृतक कानपुर देहात के दौलतपुर का रहने वाला
- औरैया के अयाना में हुआ हादसा
- अजीतमल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
- पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
औरैया के अयाना थाना क्षेत्र में अपनी बहन के घर खेत जोतने आए युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कानपुर देहात के दौलतपुर निवासी 40 वर्षीय सरमन पुत्र शिवदयाल शुक्रवार को अपनी बहन सारदा देवी पत्नी शिवमंगल सिंह के घर प्रतिवर्ष की तरह खेत जोतने आया था। दोपहर में सरमन ने खेतों की जुताई की। शाम को रिश्तेदारों के साथ खाना खाने के बाद वह छत पर सोने चला गया। देर रात को पेशाब करने के दौरान वह छत से नीचे गिर गया।
यह भी देखें: ट्रेन से घायल हुए अधेड़ युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
सिर व मुंह में चोट लगने की वजह उसकी मौके पर मौत हो गई। सुबह चार बजे जागे मृतक के जीजा शिवमंगल को उसका शव घर के पीछे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार व अयाना पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर पूछताछ की। सरमन की मौत की सूचना पर पत्नी राजकुमारी का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।