Home » औरैया में रिश्तेदारी में आया युवक छत से गिरा, जीजा को पड़ा मिला शव

औरैया में रिश्तेदारी में आया युवक छत से गिरा, जीजा को पड़ा मिला शव

by
औरैया में रिश्तेदारी में आया युवक छत से गिरा, जीजा को पड़ा मिला शव

औरैया में रिश्तेदारी में आया युवक छत से गिरा, जीजा को पड़ा मिला शव

  • बहन के घर पर खेती जोतने आया था हादसे का शिकार हुआ युवक
  • मृतक कानपुर देहात के दौलतपुर का रहने वाला
  • औरैया के अयाना में हुआ हादसा
  • अजीतमल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
  • पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

औरैया  के अयाना थाना क्षेत्र में अपनी बहन के घर खेत जोतने आए युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कानपुर देहात के दौलतपुर निवासी 40 वर्षीय सरमन पुत्र शिवदयाल शुक्रवार को अपनी बहन सारदा देवी पत्नी शिवमंगल सिंह के घर प्रतिवर्ष की तरह खेत जोतने आया था। दोपहर में सरमन ने खेतों की जुताई की। शाम को रिश्तेदारों के साथ खाना खाने के बाद वह छत पर सोने चला गया। देर रात को पेशाब करने के दौरान वह छत से नीचे गिर गया।

यह भी देखें: ट्रेन से घायल हुए अधेड़ युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

सिर व मुंह में चोट लगने की वजह उसकी मौके पर मौत हो गई। सुबह चार बजे जागे मृतक के जीजा शिवमंगल को उसका शव घर के पीछे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार व अयाना पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर पूछताछ की। सरमन की मौत की सूचना पर पत्नी राजकुमारी का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें: धान विक्रय हेतु कराए गए पंजीकरण का जल्द हो सत्यापन – अपर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश*

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News