- महिला आयोग की सदस्या ने कई जगह निरीक्षण भी किया गया
औरैया। बुधवार को जिला मुख्यालय ककोर में स्थित विकास सभागार कक्ष में राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीओ सिटी सुरेन्द्र नाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, एस0ओ0 महिला थाना प्रीति सेंगर ,जिला महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा, सेंटर मैनेजर ज्योति तिवारी, चंद्रकांती मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी देखें : औरैया में गैस टैंकर पलटने से लोगों में फैली दहशत
कार्यक्रम के दौरान जनमानस की शिकायतों को सुना गया एवं उनका निस्तारण किया गया। रंजना शुक्ला सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा नेत्र चिकित्सालय बिधूना, महिला थाना एवं प्राथमिक विद्यालय नगला जयसिंह का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर उनका हालचाल पूछा। व राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा वृद्ध आश्रम का भी निरीक्षण किया गया।