- युवती को गलत काम का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया
- आरोपी ने धर्म परिवर्तन करने के लिए युवती पर लगातार दबाव बनाया
- किसी तरह चंगुल से छूट कर युवती ने पुलिस के पास पहुंच कर गुहार लगाई
औरैया। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से मुस्लिम युवक ने रेप कर वीडियो बना लिया और फिर उसे धमकाकर भगा ले गया। आरोप है कि युवक ने इसके बाद धर्म परिवर्तन को लेकर युवती पर दबाव बनाया। यहां तक युवती को किसी को बेंच देने की भी बात हुई। किसी तरह चंगुल से छूटकर युवती थाने पहुंची और आपबीती बताई। एसपी चारु निगम ने फफूंद के पूर्व चेयरमैन पति इजहार समेत सात नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चंगुल से छूटी युवती ने बताया कि वह पिता के यहां रह कर पिता के सिलाई कढ़ाई के व्यवसाय में हाथ बंटाती है। मोहल्ला केसरवानी फफूंद निवासी सोएब पुत्र लईक अपने घर की महिलाओं के कपड़े सिलवाने के लिए घर पर आता था। शोएब के साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी उसके घर पर आता था। एक जुलाई 2021 को शोएब अपने साथी के साथ आया और अकेला पाकर दोनो ने रेप किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद शोएब ने जेब से चाकू निकालकर धमकी दी, अगर इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारे टुकड़े करके बोरी में डालकर फेंक दूंगा। तेरी छोटी बहिन के साथ भी रेप करके उसे बरबाद कर दूंगा तुम्हारे घर वालों को भी नहीं छोडूंगा। इससे युवती भयभीत हो गई और सदमें में चली गई। इसके बाद कई बार शोएब ने मौका पाकर उसके साथ रेप किया। शोएब ने वीडियो वायरल करने व घरवालों को जान से मारने की धमकी देकर युवती को भयभीत करके उसके साथ जाने को मजबूर कर दिया और कुछ दिनों तक फिरोजाबाद में रखा और फिर से फफूंद ले आया और अपने घर पर रखने लगा।
शोएब के भाई शानू, महाशि बेगम, बहिन मुलीन व तहसीन युवती के परिजनों को धमकी देते हुए कहते कि तुम्हारी लड़की अपनी मर्जी के साथ इस्लाम कबूल करके शोएब के साथ रहने गई है। तुम लोग हाथ पैर चलाओगे तो तुम लोगों को मरवा देंगे। शोएब और उसके घर वाले युवती पर लगातार इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाते। गत 10 जनवरी को फफूंद नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पति इजहार अहमद, राजू मुनीम व उसके साथ तीन चार अज्ञात लोग आए। इन लोगों ने भी उससे इस्लाम कबूल करने के लिए दबाब बनाया। उसके बाद ये लोग बात करने लगे कि इसको बेचने के लिए बात हो गई है। उर्स में बाहर से कुछ लोग आने वाले हैं इसे उन लोगों को बेंच देंगे। सुबह युवती मौका पाकर वहां से निकल आई और सभी बातें परिजनों को बताई। इसके बाद युवती ने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंच कर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी चारु निगम के निर्देश पर फफूंद पुलिस ने मुख्य आरोपी शोएब,शानू,मां हाशमी,बहन मुश्लीन,तहसीन, राजू व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पति इजहार अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी चारु निगम ने बताया कि पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण को भेजा है, मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।