Home » औरैया में परीक्षार्थियों से भरी बस ट्राला से भिड़ी, एक की मौत

औरैया में परीक्षार्थियों से भरी बस ट्राला से भिड़ी, एक की मौत

by
In Auraiya, a bus full of examinees collided with the trolley, one died
औरैया में परीक्षार्थियों से भरी बस ट्राला से भिड़ी, एक की मौत
  • आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थी घायल
  • औरैया के अजीतमल क्षेत्र में हुआ हादसा
  • एमपी के छतरपुर से परीक्षा देकर बस से लौट रहे थे परीक्षार्थी
  • सभी मैनपुरी जिले के रहने वाले

अजीतमल (औरैया)। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा के सामने हाईवे के ओवरब्रिज पर रविवार सुबह एक हादसा उस समय हो गया जब परीक्षर्थियों से भरी मिनी बस आगे जा रहे अज्ञात ट्राला में जा घुसी। जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थी घायल हो गये। वहीं सैफई पहुंचने पर एक परीक्षार्थी की मौत हो गई।

मैनपुरी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के परीक्षार्थी बसों द्वारा ट्रिपल सी की परीक्षा देने के लिए मध्य प्रदेश के छतरपुर गए हुए थे। परीक्षा देकर वे वापस अपने घरों को लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बस ने अजीतमल क्षेत्र के प्रतापपुरा के पास हाईवे के ओवरब्रिज पर आगे जा रहे ट्राला को ओवरटेक किया तो आगे जा रहे अज्ञात ट्राला से उनकी बस पीछे से जा भिड़ी। जिससे उसमें सवार परीक्षार्थियों में से करीब आधा दर्जन परीक्षार्थी घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण व मॉर्निग वाक के लिए जा रहे लोगों ने परीक्षार्थियों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला। साथी परीक्षार्थी सभी घायलों को अपनी दूसरी बस से रिम्स सैफई लेकर चले गये। सैफई से मिली जानकारी के अनुसार मैनपुरी जनपद के ग्राम चौबेपुर निवासी परीक्षार्थी अंकुर की सैफई पहुंचते ही मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर कोतवाली खड़ा किया गया है। सभी घायल सैफई चले गये हैं। वहीं अज्ञात ट्राला के बारे में जानकारी की जा रही है।

यह भी देखें : विद्यालय से छात्र हुआ लापता अपहरण की आशंका

वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद परीक्षार्थियों ने पुलिस कण्ट्रोल रूम को सूचना देने के बाद भी मौके पर काफी देर तक पुलिस व सिविल प्रशासनिक अधिकारियों के न पहुंचने को लेकर आक्रोशित होकर दोनों ओर के साइडों के हाईवे को परीक्षार्थियों ने जाम लगा दिया। कुछ वाहन जाम में फंस गये। वहीं अन्य वाहनो को सर्विस रोड से होकर निकलवाया गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक क्राइम गया प्रसाद, अनन्तराम चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी, कस्बा इंचार्ज रामनरेश सिंह आदि के समझाने पर परीक्षार्थियों ने जाम खोला।

यह भी देखें : 6 माह से ठप कंचौसी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण शुरूहोने की उम्मीद

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News