पुलिस ने पुत्र को किया गिरफ्तार
औरैया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अजीतमल जनपद औरैया के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत प्रार्थना पत्र वादी ध्रुव सिंह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम दुर्वासपुर थाना अजीतमल जिला औरैया के भाई इन्दर सिंह द्वारा अपने हिस्से कि जमीन बेंचने के लिए अपनी माँ द्रोपती देवी से बीते 18 मार्च समय 7.30 रात्रि मे इन्दर सिंह द्वारा अपनी माँ के साथ लात घूंसो से मारा-पीट की गई थी जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गई थी ।
यह भी देखें : धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 16 हजार रुपये निकाले
वादी उपरोक्त द्वारा माँ की गंभीर हालत को देखते हुये सीएचसी अजीतमल ले गये जहा सीएचसी अजीतमल द्वारा सैफई के लिए रिफर कर दिया गया था इलाज के दौरान मां माँ कि मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे धारा 304 आईपीसी0 बनाम –इन्दर सिंह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम दुर्वासपुर थाना अजीतमल जिला औरैया के विरुध्द पंजीकृत किया गया |
यह भी देखें : रैली निकालकर लोगों को जल ही जीवन है का दिया सन्देश
और नामित अभियुक्त इन्दर सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम व्दारा मंगलवार को मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त इन्दर सिंह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम दुर्वासपुर थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 35 वर्ष को बरीपुरा बम्बा के पास अटसू अछल्दा रोड से समय करीब 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त इन्दर सिंह उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा । गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई0 सुनील कुमार ,का0 गौरव चौधरी ,का0 अंकित कुमार है ।