Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा की आज अहम बैठक,पहले चरण के लिए नामों पर लग सकती मुहर

प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा की आज अहम बैठक,पहले चरण के लिए नामों पर लग सकती मुहर

by
प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा की आज अहम बैठक,पहले चरण के लिए नामों पर लग सकती मुहर
प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा की आज अहम बैठक,पहले चरण के लिए नामों पर लग सकती मुहर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद सोमवार काे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पहले चरण के चुनाव वाली विधानसभा सीटों के लिये प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम दौर की चर्चा के साथ ही चुनाव अभियान संबंधी अन्य अहम विषयों पर विचार विमर्श होगा।

यह भी देखें : राजा भैया की पार्टी ने चुनाव के लिये कसी कमर, उम्मीदवारों की सूची जारी की

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डा दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान एवं उप प्रभारी अनुराग ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। बैठक में संभावित उम्मीदवारों के जिन नामों को तय किया जायेगा, उन्हें अंतिम मंजूरी के लिये भाजपा की केन्द्रीय इकाई के समक्ष भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को आगरा, मथुरा व अलीगढ़ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा।

You may also like

Leave a Comment