- विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
दिबियापुर। पीबीआरपी अकादमी, दिबियापुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों को संबोधित करते हुए लाखन सिंह राजपूत पूर्व मंत्री/ पूर्व विधायक दिबियापुर ने कहा कि नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है।
विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन अनिल कुमार सिंह (मुख्य विकास अधिकारी औरैया ) ने किया। अशोक कुमार( एआरटीओ औरैया), बलवंत सिंह यादव ( आर. आई. ,अवधेश शुक्ला ( क्षेत्रीय मंत्री, किसान मोर्चा), संतोष शुक्ला डॉ.इकरार अहमद डॉ राकेश सिंह डॉ इफ्तिखार हसन गुरु नारायण अग्रवाल, तुलसीराम कश्यप एवम राघव मिश्रा (प्रमुख समाजसेवी दिबियापुर) ने विद्यालय मे विज्ञान प्रदर्शनी को देखा और विद्यालय के बच्चों शिक्षको एवं प्रबंधन की प्रशंसा की । विज्ञान प्रदर्शनी में सभी के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रोडक्शन ऑफ हाइड्रोजन गैस, वायरलेस मोबाइल चार्जर, न्यूरॉन मॉडल, इफेक्ट ऑफ डैम, प्रोबेबिलिटी कैसीनो, थ्योरम ऑफ़ ज्योमेट्री मॉडल, फायर डिडेक्टर, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, इकोसिस्टम, फ्लड अलार्म,डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विधयालय के अभी शिक्षक मौजूद रहे।