एडीएम के निर्देश के बाद औरैया कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट
औरैया। यूपी के औरैया शहर में पिछले साल अधिवक्ता मंजुल चौबे और उनकी बहन की हत्या के आरोप में जेल में बंद सपा एमएलसी कमलेश पाठक की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कमलेश पाठक की पत्नी मधु पाठक व एक अन्य के खिलाफ औरैया कोतवाली में एक व्यक्ति ने अपने प्लॉट पर धोखाधड़ी कर जबरन कब्जा कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी देखें : पुलिस को मिली बड़ी सफलता 25हजार का इनामियां बदमाश तीन साथियों के साथ गिरफ़्तार पकड़े गए बदमाशों का अपराधिक इतिहास
अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर दर्ज हुए इस मामले में औरैया शहर के मोहल्ला खिड़की साहब राय निवासी राजेश कुमार पुत्र लल्लू ने बताया कि औरैया तहसील के मौजा ज्ञानपुर इमाम अली में उसके प्लाट पर मधु पाठक पत्नी कमलेश पाठक तथा सत्तार अहमद पुत्र जमील अहमद ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। पूर्व में 16 सितंबर 2020 को पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर अपर जिलाधिकारी ने मधु पाठक व सत्तार के खिलाफ संयुक्त रूप से धोखाधड़ी करने के मामले में एफआइआर करने का आदेश जारी किया था लेकिन कोतवाली औरैया में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
यह भी देखें : सड़क हादसे में माँ – बेटे की दर्दनाक मौत
इसके बाद पीड़ित ने फिर से एडीएम को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एडीएम में अवैध कब्जे दालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। मधु पाठक व सत्तार अहमद के खिलाफ धारा 420 व 427 में मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।