Home » दिबियापुर में अवैध शराब की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , एक शराब माफिया गिरप्तार

दिबियापुर में अवैध शराब की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , एक शराब माफिया गिरप्तार

by

दिबियापुर। अवैध शराब एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दिबियापुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार को मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब के निष्कर्षण की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए एक शराब माफिया साहब सिंह पुत्र रामदास निवासी भटपुरा ऊमरी थाना दिबियापुर औरैया को गिरफ्तार कर कब्जे से अपमिश्रित अवैध शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। अभियुक्त के विरुद्ध थाना दिबियापुर में धारा 60/63 EX ACT व 272 IPC का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है पूंछताछ में अभि0 साहब सिंह द्वारा बताया कि वह गुड बबूल की छाल व सन्तरा आदि से लहन तैयार करते है ।

और शराब बनाते समय लहन में यूरिया मिला देते है। जिससे तीवृता कई गुना बड़ जाती है। हम शराब तैयार करके जमा कर रहे है । कि आने वाले पंचायत चुनाव के समय ऊंचे दामों पर बेंचेगे । बरामदगी में अपमिश्रित कच्ची शराब 5 लीटर, एक किलोग्राम यूरिया,भट्ठी ,भभका , एक अदद बड़ा घरेलू गैस सिलेण्डर , गैस चूल्हा पाईप एवं रेगूलेटर , भगौना है । गिरफ्तार करने वाली टीम थाना दिबियापुर के उ0नि0 मनोज कुमार शुक्ला व हे0का0 अवधेश सिंह है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News