Home » भीलवाड़ा जिले में अवैध गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिले में अवैध गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

by
भीलवाड़ा जिले में अवैध गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिले में अवैध गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की हनुमाननगर थाना पुलिस ने करीब अस्सी किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि एक सूचना पर विशाखापट्टनम से किशनगढ़ ले जाए जा रहे 78 किलो गांजे के साथ ट्रेलर को जब्त कर उसके चालक और मालिक को मंगलवार शाम को कोटा-जयपुर हाइवे पर गिरफ्तार कर लिया गया ।

यह भी देखें: पोषण पाठशाला का आयोजन 13 जुलाई को

यह भी देखें: जवान की ड्यूटी के दौरान लेह में बर्फ पर पैर फिसलने से मौत

पूछताछ करने पर चालक ने खुद को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाने के लसाडिय़ा गांव का निवासी विमल गिरी एवं ट्रेलर मालिक ने अपने को सुरसुरा, अजमेर निवासी धारुराम बताया। पुलिस ने ट्रेलर की तलाशी ली तो उसमें भरे सफेद पाउडर के थेलों के बीच छिपा कर रखे दो थेलों में रखा 78 किलो 200 ग्राम गांजा मिला। ये गांजा पांच-पांच किलो के पैकेट में था। पुलिस ने गांजा सहित ट्रेलर को जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपितों ने यह गांजा विशाखापट्टनम से भरकर किशनगढ़ में सप्लाई देने के लिए ले जाना बताया।

यह भी देखें: फंदे पर लटका मिला दस वर्षीय बच्ची का शव

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News