Home » नोएडा में चलाया जा रहा था अवैध एक्सचेंज, यूपी एटीएस ने खुलासा कर 2 को दबोचा

नोएडा में चलाया जा रहा था अवैध एक्सचेंज, यूपी एटीएस ने खुलासा कर 2 को दबोचा

by
नोएडा में चलाया जा रहा था अवैध एक्सचेंज, यूपी एटीएस ने खुलासा कर 2 को दबोचा
नोएडा में चलाया जा रहा था अवैध एक्सचेंज, यूपी एटीएस ने खुलासा कर 2 को दबोचा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (यूपी एटीएस) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र में अवैध टेलीफ़ोन एक्सचेंज संचालित कर सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एटीएस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एटीएस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र में अवैध टेलीफ़ोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय वीओआईपी कॉल्स को वॉयस कॉल्स में परिवर्तित कर भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचायी जा रही है ,जिससे भारत सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही है।

यह भी देखें : सौर ऊर्जा का हब बनने को तैयार उत्तर प्रदेश ,1535 मेगावाट के 7500 करोड़ रुपए के प्रस्ताव मंजूर

एनपीएक्स मॉल में छठी मंजिल पर चल रहा था एक्सचेंज

उन्होंने बताया कि इस सूचना को विकसित करते हुये सूचना संकलन के क्रम में एसआईपी ट्रंक व पीआरआई सर्वर के माध्यम से नोएडा के सेक्टर-153 में स्थित एनपीएक्स मॉल में छठी मंजिल पर ऑल सोलूशन सर्विस के नाम से दुकान में अवैध एक्सचेंज संचालित होने की सूचना की पुष्टि हुई, जिसपर एटीएस ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (डीओटी) तथा नाएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर इण्टरनेट गेटवे को बाईपास कर विदेश से आने वाली वीओआईपी कॉल्स को वॉयस कॉल्स में परिवर्तित करने वाले अवैध इन्टरनेट कालिंग रैकेट का भंडाफोड़ कर दो
अभियुक्तों सदर बाजार, निकट छोटा चौराहा हरदोई निवासी अभय मिश्रा उर्फ़ आदित्य और झुनझुनू, राजस्थान निवासी शम्स ताहिर खान उर्फ़ तुषार को सेक्टर-153 में एक मॉल से गिरफ्तार कर लिया ।
प्रवक्ता ने बताया कि इस एक्सचेंज के माध्यम से हुई कॉलों के सम्बन्ध में विस्तृत जांच जारी है।

यह भी देखें : कृषि राज्य मंत्री के साथ ब्लॉक का प्रमुख का हुआ स्वागत

भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचाने का आरोप

उन्होंने बताया कि
प्राप्त पहचान-पत्र के अनुसार इनके नाम अभय मिश्रा पुत्र संतप्रकाश मिश्रा व शम्स ताहिर खान पुत्र वाहिद अली खान हैं । ये लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए ये छद्म नामो का प्रयोग करते थे । अभियुक्तों द्वारा वोडाफोन कम्पनी से 100 चैनल का पीआरआई सर्वर लिया गया है तथा भारत सरकार की एजेंसी टीआरएआई द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन कर VoIP
कॉल्स को Voice कॉल्स में अनाधिकृत रुप से बदलकर आर्थिक लाभ लिया जा रहा था, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचाई जा रही थी ।

यह भी देखें : उप्र में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के केवल 56 नए मामले आए

विदेशी इंटरनेट कॉलिंग को वॉइस कॉलिंग में बदलकर कराते थे बात

उन्होंने बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा ग्लोबल टेलीकॉम मार्केट में अपने धंधे की साख बढ़ाने के लिए फर्जी तरीके से वेबसाइटों की मदद एक IPGAB Network Limited नामक बोगस कम्पनी लंदन, यू.के. के पते पर पंजीकृत करायी तथा VoIP कॉल्स ट्रैफिक लेने व देने के लिये विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका विज्ञापन दिया गया है अवैध इंटरनेट कॉलिंग में अभियुक्त गण ASTERISK सॉफ्टवेयर के माध्यम से विदेश की इन्टरनेट काल को वॉयस काल में बदल कर भारत के किसी भी नंबर पर बात कराते थे । जिसमे डिस्प्ले पर विदेशी नम्बर की जगह भारत का ही नम्बर दिखेगा । ऐसी कॉल गेटवे के माध्यम से नही आती है।

यह भी देखें : धमकी से तंग आकर युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी था भारी खतरा

इस प्रकार के अवैध एक्सचेंज एवं VoIP गेटवे की मॉनीटरिंग नहीं की जा सकती तथा यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भारी खतरा है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, तीन राउटर, एक डी-लिंक स्विच, विभिन्न एडॉप्टर, पॉवर केबल,
इथरनेट पोर्ट,दो टर्मिनेशन बॉक्स, ऑप्टीकल फाइबर केबल, वोडाफोन की SIP ट्रंक आउटर केबल, 04 मोबाइल फोन व 04 सिमकार्ड, 01 एप्पल वॉच, 01 डाँगल, 08 एटीएम डेबिट कार्ड, पहचान पत्र । पूछताछ और अग्रिम कार्रवाई के बिन्दुओं में अवैध इन्टरनेट कालिंग/ कॉल टर्मिनेशन के धंधे में कब से लिप्त हैं , इस कार्य मे इनके और कौन-कौन से साथी हैं, अवैध इन्टरनेट कालिंग को करना इन्होंने कहां से कैसे सीखा, इस कार्य से इन्होंने कितना धन अर्जित किया और उसे कहां- कहां इन्वेस्ट किया, इस अवैध इन्टरनेट कालिंग एक्सचेंज की तरह यह लोग और कितने एक्सचेंज चला
रहे हैं तथा और इसी प्रकार के कितने अनाधिकृत लोग इस तरह का एक्सचेंज संचालित कर रहे हैं, उनके विषय में जानकारी करना हैं।
इस सिलसिले में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-419/420/467/468/471/120(बी) भा.द.वि., 4/20/21/25 भारतीय तार अधिनियम-1885 व 66/66(डी) सूचना प्रौद्योगिकी(संशोधन)अधिनियम-2008 थाना-नॉलेज पार्क नोएडा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News