तेजस ख़बर

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन अवैध पुलिस ने दबोचा

फर्रुखाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते पुलिस शराब माफियाओं पर शिकंजा कस ती जा रही है। गुरुवार को स्वाट टीम प्रभारी ने थाना कम्पिल के ग्राम किन्नर नगला से अवैध असला बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके पास से बड़ी मात्रा में पुलिस ने अवैध हथियार सहित हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का सामान बरामद किया है।  थाना कंपिल क्षेत्र के किन्नर नगला के गंगा की कटरी में पड़ी झोपड़ी में कुछ लोग अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे हैं मुखबिर की सूचना पर स्टीम प्रभारी जेपी शर्मा व थानाध्यक्ष जेपी यादव ने किन्नर नगला के आगे गंगा की कटरी में बड़ी झोपड़ी पर दबिश दी जिसमें मोहनलाल राजेंद्र सिंह निवासी हरिहरपुर थाना विष्णुगढ़ कन्नौज वीरभान पुत्र हरिराम निवासी किन्नर नगला थाना कंपिल नीलेश पुत्र हरिराम निवासी किन्नर नगला 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक अधिया 315 बोर 12 तमंचा 315 बोर दो तमंचा 12 बोर,11 अधबने तमंचा एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये ।  पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता का घटना का खुलासा किया बताया कि 3 आरोपियों को अवैध हथियार सहित  गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक आरोपी भागने में सफल रहा है शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी

Exit mobile version