रायबरेली । उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर कोतवाली इलाके में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली इलाके में अवैध शस्त्र बनाते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने इंद्रानगर फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें : वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत के सेवानिवृत्ति होने पर दी गई विदाई
बताया गया कि सोनिया नगर के रहनेवाले सूरज कुमार और अमन कुमार इंद्रानगर फ्लाईओवर के पास अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे थे। जब किसी धातु के ठोकने बनाने आदि की आवाजें सुनाई दी तो आसपास के किसी व्यक्ति ने यह देखकर इस प्रकार हो रहे अवैध शस्त्र निर्माण के विषय मे पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।