एसओजी व अछल्दा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर बदमाश भी गिरफ्तार
औरैया। औरैया पुलिस द्वारा जनपद में नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम औरैया व थाना अछल्दा पुलिस द्वारा जनपद में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहे (04 अदद तमंचा 315 बोर ताजा बने व 02 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद डीबीबीएल बंदूक फैक्ट्रीमेड) एवं असलाह बनाने के उपकरण,कारतूस सहित निर्माण करने वाले अभियुक्तों व तस्करों को गिरफ्तार करने में सराहनीय सफलता प्राप्त की।
यह भी देखें : लोक कल्याण सेवा समिति दिबियापुर का हृदय रोग जांच शिविर संपन्न
घटना का संक्षिप्त विवरणः– जनपद में नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत तथा मुखबिर खास व अन्य माध्यमों द्वारा लगातार अवैध असलाह के निर्माण तथा तस्करी के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिस पर आज दिनांक -18.04.2023 को एस0ओ0जी0 टीम व थाना अछल्दा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए थाना अछल्दा अन्तर्गत घसारा नहर पुल के पास बने नहर विभाग की खण्डहर इमारत में संचालित हो रही अवैध असलाह फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए |
यह भी देखें : अतीक अशरफ की हत्या के बाद यूपी में सुरक्षा बल सतर्क
दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे 04 अदद तमंचा 315 बोर ताजा बने व 02 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद डीबीबीएल बंदूक फैक्ट्रीमेड ,कारतूस व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए । उपरोक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अछल्दा पर मु0अ0सं0 121/23 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 122/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी देखें : घर जाने के लिये टैम्पो का इन्तिजार कर रही व्रद्ध महिला के ऊपर चढ़ा ट्रैक्टर, मौके पर मौत
पूंछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछतांछ में बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा तमंचा उपलव्ध कराने की इच्छा जाहिर की गयी थी जिसके कारण हम लोगो ने दो तीन दिन से पैसा कमाने के लालच में पडकर अवैध असलाह बनाने का काम शुरू किया था, हमने कुछ पुराने तमंचों की मरम्मत के साथ-साथ नये तमंचे तैयार किये हैं। हम दोनो व्यक्ति मिलकर इन असलहों को बनाकर बेचकर अधिक पैसा कमाने के लिए यह सब काम कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः–
01. राहुल पुत्र राकेश सिह निवासी ग्राम नगला रामलाल थाना अछल्दा जनपद औरैया
02. शिवम पुत्र श्री रविन्द्र सिह निवासी ग्राम तुर्कपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया
आपराधिक इतिहास –
1. अभियुक्त राहुल पुत्र राकेश सिह
1. मु0अ0सं0 121/23 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना अछल्दा जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 122/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अछल्दा जनपद औरैया
2. शिवम पुत्र श्री रविन्द्र सिह*
1. मु0अ0सं0 121/23 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना अछल्दा जनपद औरैया
बरामदगी-
1. 01 अदद डीबीबीएल बंदूक फैक्ट्रीमेड
2. 04 अदद तमंचा 315 बोर ताजा बने
3. 02 अदद तमंचा 12 बोर
4. 06 कारतूस जिंदा 12 बोर
5. 01 खोका कारतूस 12 बोर
6. 04 खोका कारतूस 315 बोर
7. 3 कारतूस 38 बोर
8. दो जिन्दा कारतूस 5.56 बोर
9. असलाह बनाने के कलपुर्जे व सामग्री अर्धनिर्मित 06 अदद नाल बनाने के गोल पाईप छोटे व बङे, 01 हथौङी लोहा, चपटी तिकोनी व गोल 08 अदद रेती लोहा, 01 अदद सङासी, व 02 अदद प्लास, 04 अदद छोटी बङी छेनी, 03 अदद लोहे की छोटी व बङी सुम्मी व छेद करने की ड्रिल मशीन, 08 अदद छोटी व बङी रिंच, 10 अदद लोहे की मोटी पतली राङ, व छोटी बडी 04 लोहे की पत्ती, 02 अदद लकड़ी की चाप, 01 अदद लोहे की निहाई कोयला गर्म करने की , 01 अदद आरी लकङी काटने की , 01 अदद आरी लोहा काटने की, 01 ग्रांइडर मशीन, 04 रेगमाल के टुकङे, 01 अदद कोयला गर्म करने वाली पंखा मशीन, 01 लोहे की फुकनी, 01 अदद एलईडी चार्जिंग वाली लाईट