मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज आने वाली डार्क कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।
इलियाना डिक्रूज अपनी आने वाली फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति के साथ काम करती नजर आयेंगी। इलियाना और विद्या पहली बार फिल्म में एक साथ दिखायी देंगी। फिल्म का निर्देशन एड फिल्ममेकर शीर्षा गुहा ठाकुरता कर रही हैं।
यह भी देखें : गणपत में जोरदार एक्शन करती नजर आएंगी कृति सैनन
इलियाना ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए साझा करते हुए लिखा, “इसकी घोषणा करने का लम्बे समय से इंतजार था। इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं, जिसमें विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इस बात की खुशी भी है कि शीर्षा के निर्देशन में काम कर रही हूं, जिन्हें पता है कि उन्हें क्या चाहिए और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाऊंगी। फिल्म का निर्माताओं एप्लॉज एंटरटेनमेंट और इलिप्सिस एंटरटेनमेंट की तारीफ भी करना चाहूंगी, जिन्होंने इश तरह की कास्टिंग की है। यह एक वास्तविक और गर्मजोशी से भरी फिल्म है, जिससे लोग जुड़ाव महसूस करेंगे। ”
यह भी देखें : प्रवेशलाल यादव, चांदनी सिंह स्टारर ‘बंसी बिरजू’ का रोमांटिक सांग ओरचनवा गड़ता रिलीज
विद्या बालन फिल्म में काव्या का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक ड्रामा कॉमेडी है, जिसमें रिश्तों की आधुनिकता पर कहानी कही जा रही है। यह आपकी या किसी और की कहानी हो सकती है।