Tejas khabar

शिमला जाएं तो रहें सावधान, फोटो-सेल्फी लेते पकड़े गए तो होगी आठ दिन की जेल

शिमला जाएं तो रहें सावधान, फोटो-सेल्फी लेते पकड़े गए तो होगी आठ दिन की जेल
शिमला जाएं तो रहें सावधान, फोटो-सेल्फी लेते पकड़े गए तो होगी आठ दिन की जेल

शिमला । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक नदी-नालों के किनारे फोटो और सेल्फी लेते पकड़े गये तो उन्हें आठ दिन की जेल होगी। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में बाहरी राज्यों से भारी संख्या में आ रहे पर्यटक बजौरा से सोलंगनाला, भुंतर से मणिकर्ण तथा बंजार तहसील की तीर्थन नदी में फोटो और सेल्फी लेने के लिए जान जोखिम में डालकर उतर रहे हैं।

यह भी देखें : गोवर्धन के प्रसिद्ध पांच दिवसीय मुड़िया पूनो मेला को प्रशासन की ना

उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा पर्यटक किनारों पर कूड़ा-कचरा भी फैलाते हैं और मास्क पहनने या दूरी बनाये रखने जैसे कोविड-19 नियमों का पालन भी नहीं करते। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा पर्यटकों को हतोत्साहित करने के लिए नहीं किया जा रहा क्योंकि पर्यटकों से यहां लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है।

यह भी देखें : औरैया में बीमार गाय का इलाज न करने पर पशु चिकित्साधिकारी निलंबित

उन्होंने यह भी दावा किया कि सोशल मीडिया में जिले के कुछ पर्यटन स्थलों, विशेषकर मनाली में पर्यटकों की भीड़ को बढ़ाचढ़ा कर दिखाया जा रहा है, जबकि वास्तविकता इससे हटकर है। उन्होंने होटल संचालकों, टैक्सी चालकों और साहसिक खेल संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि बाहरी राज्यों से आए सैलानियों को कोविड-19 नियमों के पालन का अनुरोध करें। होटलों में दिशानिर्देशों को डिस्पले करें। उन्होंने कहा कि नदियों के समीप स्टाॅल लगाने को प्रोत्साहित न किया जाए। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

यह भी देखें : इटावा में एक परिवार ऐसा जिसके पांच सदस्य बन चुके हैं ब्लाक प्रमुख

श्री गर्ग ने कहा कि प्रमुख पर्यटन स्थलों में पार्किंग, साईन बोर्ड व नदियों में संवेदनशील जगहों पर जाली लगाने के बारे में एक कार्यनीति तैयार की जाएगी।
सैलानियों की आमद से नहीं बढ़े कोरोना केस
उपायुक्त ने इस बात से इंकार किया कि सैलानियों की आमद से कोरोना के मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा हर रोज केवल 4 से 10 तक मामले जिला में आ रहे हैं जबकि 800 से 1000 तक हर रोज सैंपल लिए जा रहे हैं।

Exit mobile version