Tejas khabar

शिक्षक न पहुंचे स्कूल तो डायल करें ‘18001800166’

शिक्षक न पहुंचे स्कूल तो डायल करें ‘18001800166’

शिक्षक न पहुंचे स्कूल तो डायल करें ‘18001800166’

औरैया। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय और अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के समय से न पहुंचने और अनुपस्थित रहने की शिकायतें बनी रहती हैं। इसे लेकर शासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिसे स्कूलों की दीवारों पर लिखने के निर्देश जारी किए गए हैं। शिकायतों को विभागीय अधिकारी संज्ञान में लेंगे और संबंधित स्कूल के शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएंगे। परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या एक लाख 25 हजार से अधिक है।

यह भी देखें : डीएम ने महामाई मंदिर सहित प्रसिद्ध मंदिरों के सुंदरीकरण करने के दिए निर्देश

शहर से दूर गांवों के विद्यालयों में कई शिक्षक देरी से पहुंचते हैं। वहीं समय से पहले विद्यालय छोड़ना उनके लिए रोज की आदत बन चुका है। स्कूल संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर भी शिकायतें ग्रामीण लगातार करते आ रहे। पिछले डेढ़ महीने में शासन के निर्देश पर चलाए गए निरीक्षण अभियान में 100 से ज्यादा शिक्षक स्कूलों में अनुपस्थित पाए थे।

यह भी देखें : चोरों ने दो घरों में चोरी कर नकदी व सामान पार किया

शासन ने टोल फ्री नंबर 18001800166 जारी किया है। इसे डायल करते हुए अभिभावक या कोई भी शिकायत कर सकता है। अभिभावकों को जागरूक किए जाने का कार्य स्कूल प्रबंध समितियों ने शुरू किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि टोल फ्री नंबर के प्रचार-प्रसार के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भीं देखें : टप्पेबाजों ने युवक को चाँदी की बताकर लोहे की पायल थमाई

Exit mobile version