Home » बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे तो आईटीआई,पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल ट्रेड से प्रशिक्षित संभालेंगे व्यवस्था, सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों की सेवाएं भी ली जाएंगी

बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे तो आईटीआई,पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल ट्रेड से प्रशिक्षित संभालेंगे व्यवस्था, सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों की सेवाएं भी ली जाएंगी

by
बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे तो आईटीआई,पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल ट्रेड से प्रशिक्षित संभालेंगे व्यवस्था, सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों की सेवाएं भी ली जाएंगी

औरैया।औरैया में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने आगामी विद्युत विभाग की प्रस्तावित हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में संबंधितों को निर्देश दिए कि हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संविदा कर्मियों, विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मियों, आईटीआई तथा पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल ट्रेड से संबंधित प्रशिक्षित/अनुभवी छात्रों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए स्थलवार नामित किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी के नाम व नंबर की सूची उपलब्ध करा दी जाए जिससे समय रहते संपर्क किया जा सके।

यह भी देखें : त्योहारों की एक तारीख को लेकर विद्वानों की हुई बैठक

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि हड़ताल के दौरान किसी हड़ताल कर्मी द्वारा कोई अव्यवस्था फैलाने के उद्देश्य से नियम विरुद्ध की गई कार्यवाही दण्डनीय होगी इसलिए कोई भी हड़ताल कर्मी नियम विरुद्ध कार्य न करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत स्टोर में अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था करें तथा क्रिटिकल पावर हाउस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के नंबरों को भी आमजन में साझा किया जाए जिससे किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके।

यह भी देखें : औरैया में संभावित हीटवेव लू से बचाव के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए

जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी आदि को निर्देश दिए कि विद्युत उपकेंद्र वार तैनात नोडल अधिकारियों के नाम व नंबर की सूची भी बना ली जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को पुलिसकर्मी व होमगार्ड की तैनाती स्थलवार करने के निर्देश दिए जिनका नाम व नंबर सूची में अंकित करते हुए उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अपने अपने क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हर संभव प्रयास करें और कहीं भी कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक चारु निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल वासित, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News