Home » अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिये है तो करना पड़ेगा विचार : अखिलेश

अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिये है तो करना पड़ेगा विचार : अखिलेश

by
अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिये है तो करना पड़ेगा विचार : अखिलेश

लखनऊ । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केन्द्र की सत्ता से बेदखल करने के लिये विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के मूर्त रूप लेने से पहले ही दरार नजर आने लगीं है।समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर उनकी पार्टी को भ्रम में रखा गया। अगर कांग्रेस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिये विपक्षी दलों को लामबंद करने पर विचार कर रही है तो उनकी पार्टी को भी अपनी रणनीति पर पुर्नविचार करना होगा।

यह भी देखें : पूर्व कृषि राज्यमंत्री मध्य प्रदेश के सागर जनपद के सुरखी विधानसभा प्रभारी बनने पर हुए रवाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बयान कि ‘इंडिया’ का मकसद सिर्फ लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया है और इसका राज्य के चुनाव से कोई वास्ता नहीं है, इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री यादव ने कहा “ अगर मुझे यह पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर इंडिया का कोई गठबंधन नही है, तो हम या हमारी पार्टी के लोग कभी उनसे मिलने नहीं जाते और न ही कांग्रेस के लोगों को कोई सूची देते और न ही उनका फोन उठाते। यदि उन्होने यह बात की है कि राज्य स्तर पर गठबंधन नहीं है तो यह हमें स्वीकार है। ”

यह भी देखें : नवरात्र महोत्सव के लिए सजे जगह जगह दुर्गा पंडालों में सजीव झांकियों ने मोहा मन

उन्होने कहा “ अगर गठबंधन उत्तर प्रदेश में सिर्फ केंद्र के लिये होगा तो उस पर विचार किया जायेगा और जैसा व्यवहार उनका (कांग्रेस) सपा के साथ होगा, वैसा ही व्यवहार उन्हे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। ” इस बीच सपा ने मध्य प्रदेश चुनाव के पार्टी प्रत्याशियों की आज शाम तीसरी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में सीधी विधानसभा और छतरपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम उजागर किये गये हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन सिर्फ केंद्र के स्तर पर है, उस पर चर्चा चल रही है, अगर यह हो गया था तो ठीक है मगर उसका फोकस लोकसभा चुनाव के लिये है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News