मायके पक्ष ने कोतवाली औरैया में दी तहरीर,कहा महिला की हत्या कर शव नदी में फेंका गया
औरैया। जनपद फर्रुखाबाद थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम दुर्गपुर निवासी एक महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। जिसमें उसने मोहल्ला ब्रह्मनगर औरैया निवासी अपनी पुत्री के ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज मांगने व प्रताड़ित करने तथा पुत्री की हत्या कर शव नदी में फेंक देने का आरोप लगाया है।
यह भी देखें : बच्चे का अपहरण व हत्या के दोषी को उम्र कैद
जनपद फर्रुखाबाद थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम दुर्गपुर निवासी स्नेहलता पत्नी अवधेश सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी 30 वर्षीय पुत्री रुचि की शादी औरैया के मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी कृष्ण प्रताप के पुत्र के साथ की थी। शादी में उसने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। लेकिन इससे उसकी पुत्री के ससुराली जन संतुष्ट नहीं हुए , और अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराली जनों ने गत 5 सितंबर की शाम 5 बजे से लेकर 8 सितंबर 2020 की सुबह 10 बजे के मध्य उसकी पुत्री की हत्या करके शव को रूहेली गांव के पास सेंगर नदी में फेंक दिया। कोतवाली पुलिस ने नामजद संजय व सानू पुत्रगण कृष्ण प्रताप , नेहा पत्नी सानू , गुड्डो पत्नी कृष्ण प्रताप व कृष्ण प्रताप पुत्र स्वर्गीय वदन सिंह निवासीगण उपरोक्त के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी देखें : इटावा में बेरोजगारी व निजीकरण के विरोध में सपा व कांग्रेस का प्रदर्शन