नई दिल्ली । निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10261 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 7557.8 करोड़ रुपये की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने आज शेयर बाजार को सूचित किया कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 24 प्रतिशत बढ़कर 18308 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी जबकि अन्य आय 14.3 प्रतिशत बढ़कर 5777 करोड़ रुपये पर रही।
यह भी देखें : योग कक्षाओं में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ाने पर दे जोर _ राघव मिश्रा
बैंक ने कहा कि इस तिमाही में विभिन्न मदों में किये गये प्रावधानों में 64.5 प्रतिशत की कमी आने के कारण लाभ में बढोतरी हुयी है। इस तिमाही में विभिन्न मदों में 583 करोड़ रुपये के प्रावधान किये गये हैं। इस तिमाही मे बैंक के सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां 28 आधार अंक सुधरकर 2.48 प्रतिशत पर रहा और इस दौरान शुद्ध एनपीए पांच आधार अंक सुधरकर 0.43 प्रतिशत पर रहा।