Tejas khabar

माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा

माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा

उमेश पाल हत्याकांड: एक का एनकाउंटर

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आ रही है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी पुलिस ने प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में नेहरू पार्क के पास एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि अरबाज के 2 साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार नेहरू पार्क के पास अरबाज ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी इस दौरान एक सिपाही को भी गोली लग गई ।

यह भी देखें : औरैया में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दी, इलाज के लिए उधार ली थी रकम

जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने अरबाज को ढेर कर दिया। पुलिस अरबाज को अपनी गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है।

Exit mobile version