IPL 2020: आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने विश्व भर में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली की टीम 19 ओवर में 131 रनों पर सिमट गई। सनराइजर्स के लिए इस मैच के हीरो साबित हुए ऋद्धिमान साहा, डेविड वॉर्नर और राशिद खान। रिद्धिमान साहा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के बोलेरो की धज्जियां उड़ा दी। दिल्ली कैपिटल के सबसे सबसे महंगे साबित हुए कगिसो रबाडा ने अपने चार ओवरों में 54 रन दिए।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिद्धिमान साहा ने 2 छक्के और 12 चौकों की मदद से 45 गेंदों में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली। तो वही कप्तान डेविड वार्नर ने दो छक्कों और 8 चौकों की मदद से 34 गेंदों पर 66 रन बनाए। मनीष पांडे ने 31 गेंदों पर 44 रन बनाए। वहीं, राशिद ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 36 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 26, तुषार देशपांडे ने 20 और शिमरॉन हेटमायर ने 16 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। हैदराबाद के लिए राशिद के अलावा टी नटराजन और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। विजय शंकर, शहबाज नदीम और जेसन होल्डर को एक-एक सफलता मिली।
सनराइजर्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा आईपीएल में अपने पहले शतक से चूक गए। वे 45 गेंद पर 87 रन बनाकर आउट हो गए। साहा ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। मनीष पांडे ने नाबाद 44 रन बनाए। केन विलियमसन 11 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड वॉर्नर 34 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए।